Drishyamindia

सहारनपुर में बीच सड़क पर तीन मिनट चले लात-घूंसे:रास्ते से हटने की बात कही तो शुरू हुआ झगड़ा, पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया

Advertisement

सहारनपुर में सड़क के बीच तीन मिनट तक युवकों में दंगल चला। कूद-कूदकर लात मारी। सड़क पर दंगल स्टाइल में युवक दांव लगाते रहे। मारपीट का तीन मिनट का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के युवकों का शांतिभंग में चालान किया है। मामला थाना बिहारीगढ़ के मिर्जापुर-सुंदरपुर मांग के गांव सतपुरा का है। थाना बिहारीगढ़ के सुंदरपुर-बेहट मार्ग के गांव सतपुरा पर दो पक्षों के युवकों का विवाद हो गया। एक पक्ष का कहना है कि वो गांव से गुजर रहे थे। रास्ता देने को कहा तो दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी। हालांकि गांव में चर्चा है कि नशीले पदार्थ के सामान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। लेकिन दोनों ही ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। जबकि पुलिस ने वीडियो के आधार पर शांतिभंग में दोनों पक्षों के युवकों का चालान कर दिया है। सड़क पर तीन मिनट तक चला दंगल
गांव संतपुरा में बाइक सवार दो युवकों और गांव के युवकों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ ही मिनट में थप्पड़बाजी, लात-घूसे चलने लगे। युवक एक-दूसरे पर कूद-कूदकर किक मारने लगे। मानों फिल्म की शूटिंग चल रही है। वहीं गांव के लोग भी इस लड़ाई के मजे लेते हुए दिखाई दिए। कुछ युवक लड़ाई छुड़ाने भी आए। लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं थे। सड़क के दोनों ओर चार युवक आपस में लड़ते रहे। लोग वीडियो बनाते रहे। सड़क के एक छोर पर एक युवक ने दूसरे युवक की गर्दन हाथों में फंसा रखी थी। युवक का सिर भी सड़क पर मारा। दूसरी छोर पर चल रही मारपीट में एक युवक ने उड़कर फ्लाइिंग किक दूसरे युवक को मारी और फिर नीचे गिरा-गिराकर पिटाई की। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया। मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिस ने किया शांतिभंग में चालान थाना बिहारीगढ़ पुलिस को इस मारपीट की कोई भनक तक नहीं लगी। हालांकि पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद युवकों से पूछताछ की और उनका शांतिभंग में चालान किया। वहीं पूछताछ में हसीन और अब्दुल हमीद ने बताया कि वे सतपुरा गांव से गुजर रहे थे। रास्ते में दिलनवाज और उसके साथी खड़े थे। उनको हटने के लिए कहा तो वो गाली-गलौच करने लगे। फिर मारपीट शुरू हो गई। हालांकि गांव में चर्चा है कि नशे का कारोबार यहां पर चर्म पर है। आसपास के युवा नशे की गर्त में डूब रहे हैं। नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर भी मारपीट की चर्चा है। हालांकि पुलिस इस बात की जानकारी से मना कर रही है। वहीं इंस्पेक्टर जावेद खान का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े