Drishyamindia

सहारनपुर में 727 बच्चों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग:खसरा-रुबेला के टीका नहीं लग सके, 2942 को लगने थे टीके

Advertisement

सहारनपुर का स्वास्थ विभाग 727 बच्चों को तलाश कर रहा है। इन बच्चों को खसरा-रुबेला के टीके नहीं लग सके हैं। 13 दिन तक टीकाकरण को लेकर अभियान चलाया गया था। जिसमें देवबंद, सढौली कदीम और महानगर के 2942 बच्चों को चिन्हित किया गया था। लेकिन अभियान में 727 बच्चे छूट गए है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग तलाश कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 25 नंवबर से 6 दिसंबर तक खसरा-रुबेला विशेष टीकाकरण को लेकर अभियान चलाया था। टीकाकरण में पूर्व में छूटे 2942 बच्चों को चिन्हित किया था। इसके बाद 13 दिन तक टीकाकरण अभियान चलाया गया था। अभियान के बाद भी 727 बच्चे फिर से छूट गए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को ये बच्चे नहीं मिले हैं। अब इन बच्चों की स्वास्थ्य विभाग तलाश कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, खसरा-रुबेला बीमारी से बचाव को लेकर शासन ने महानगर, देवबंद और सढ़ौली कदीम ब्लॉक के 2942 बच्चों को चिन्हित किया था। इन बच्चों को टीका लगाने के लिए 25 नंवबर से 6 दिसंबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया था। 164 अतिरिक्त बूथ भी बनाए गए थे। जिसमें 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया था। अभियान में महानगर में 2191 में 1602, देवबंद में 347 में से 281 और सढ़ौली कदीम में 404 में से 332 बच्चों को टीके लगाए गए। 727 बच्चे ऐसे निकले, जिन्हें खसरा-रुबेला बीमारी का टीका नहीं लग सका। अब स्वास्थ्य विभाग इन छूटे बच्चों की तलाश कर रहा है। इन बच्चों को सप्ताह में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण में टीके लगाए जाएंगे। सीएमओ डॉ.प्रवीण कुमार का कहना है कि 13 दिन चले अभियान में खसरा-रुबेला टीकाकरण अभियान में 727 बच्चे टीका लगाने से छूट गए है। इन बच्चों को तलाश कर नियमित टीकाकरण में टीके लगाए जाएंगे। बच्चों को सरकारी अस्पताल में अभिभावक टीका लगवा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े