Drishyamindia

सांसद धर्मेंद्र यादव ने सदन में उठाया क्षेत्र का मुद्दा:कहा-आजमगढ़- मऊ- अंबेडकर नगर के लिए प्रतिदिन चले दो सुपरफास्ट ट्रेनें

Advertisement

आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान आजमगढ़ के विकास से संबंधित मुद्दे नियम 377 के तहत उठाया। सपा सांसद में रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि वाराणसी आजमगढ़ गोरखपुर रेलवे लाइन परियोजना के वित्तीय संकट की मांग की। इसके साथ ही मऊ आजमगढ़ और अंबेडकर नगर को जोड़ते हुए प्रतिदिन दो सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाने की मांग की है। इसके साथ ही मंझवा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पटरी पर आम जानकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाने की भी मांग की है। इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों को भी चलाई जाने की मांग की है। यह कोई पहला मामला नहीं जब सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ के विकास को लेकर सदन में सवाल उठाया हो। इससे पूर्व भी आजमगढ़ के विकास को लेकर सदन में कई बार चर्चा कर चुके हैं। रेल मंत्री से मिलकर बताई जनता की समस्याएं आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर आजमगढ़ जिले में रेलवे को लेकर हो रही समस्याओं के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही इससे पूर्व सपा सांसद ने आजमगढ़ जिले से चलने वाली उन ट्रेनों को चलाने की भी मांग की जिन्हें कोरोना संक्रमण के दौरान बंद कर दिया गया था। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का कहना है कि इन ट्रेनों के चल जाने से आजमगढ़ जिले की जनता जो दिल्ली मुंबई में रहती है उसकी आवागमन में आसानी होगी। और जनता को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े