Drishyamindia

साइबर क्राइम से बचाव के लिए पुलिस की पहल:सिद्धार्थनगर में कहा- सौहार्द बिगाड़ने वाली फेक न्यूज को शेयर न करें

सिद्धार्थनगर में साइबर अपराध से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। थाना उसका बाजार पुलिस ने ग्राम प्रधानों और प्रमुख नागरिकों के लिए डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को साइबर क्राइम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। उन्हें फेक न्यूज की पहचान और उससे बचाव के तरीके बताए गए। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल वॉरियर्स को सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को रोकना होगा। साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली फेक न्यूज को शेयर नहीं करना है। कार्यशाला में साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 की जानकारी दी गई। गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे Cyber Dost के सोशल मीडिया अकाउंट और UP Police के आधिकारिक हैंडल के बारे में भी बताया गया। प्रतिभागियों को समाज में साइबर जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े