साइबर फ्रॉड ने मथुरा के एक विधायक को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया है। साइबर फ्रॉड करने वालों ने पहले विधायक को व्हाट्स एप पर वीडियो कॉल कर न्यूड महिला का वीडियो दिखाने का प्रयास किया। इसके बाद दिल्ली के एसपी क्राइम बनकर उनको हड़का कर रुपए ऐंठने का प्रयास किया। विधायक की शिकायत पर मथुरा पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। भाजपा विधायक से जुड़ा है मामला मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पूरण प्रकाश लोक लेखा समिति के सदस्य भी हैं। लोक लेखा समिति की बैठक के संबंध में वह लखनऊ गए हुए थे। 7 जनवरी को जब वह सरकारी आवास लखनऊ में थे तब रात करीब साढ़े 9 बजे व्हाट्स एप पर एक वीडियो कॉल आई। जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल उठाई तो वह शॉक्ड हो गए। कॉल उठाते ही शुरू हुई अश्लील वीडियो विधायक पूरण प्रकाश ने जैसे ही व्हाट्स एप पर आई वीडियो कॉल रिसीव की तो तत्काल ही उस पर अश्लील वीडियो शुरू हो गई। विधायक पूरण प्रकाश ने बिना देर किए वीडियो कॉल डिश कनेक्ट कर दी। विधायक इस बात को भूलकर सो गए। लेकिन अगले दिन उनके पास एक बार फिर अंजान नंबर से कॉल आई। एस पी क्राइम बनकर दी धमकी विधायक पूरण प्रकाश पर 8 जनवरी को एक कॉल आई। विधायक ने जब कॉल पिक की तो फोन करने वाले ने कहा वह दिल्ली के एसपी क्राइम बोल रहे हैं। इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि उनका महिला मित्र के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद कॉल करने वाला उनको धमकाने लगा। जिसके बाद विधायक ने फोन कॉल डिश कनेक्ट कर दी। रुपयों की मांग की विधायक पूरण प्रकाश के पास 9 जनवरी को फिर कॉल आई। इस बार कॉल करने वाले ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उनसे रुपयों की मांग की। विधायक ने इस बार जब अपना परिचय दिया तो कॉल करने वाले ने उनको धमकाना शुरू कर दिया और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। विधायक ने की पुलिस से शिकायत साइबर फ्रॉड द्वारा धमकाने के मामले में विधायक पूरण प्रकाश ने मथुरा में शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात फ्रॉड के खिलाफ धारा 308(2) और 351(4) में मुकद्दमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब इस मामले में कॉल करने वाले साइबर फ्रॉड को तलाश रही है।