वाराणसी में महाकुंभ की तैयारी जोरशोर से चल रही है। प्रयागराज से वाराणसी आने वाले अधिकतर श्रद्धालु मोहनसराय के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे। मोहनसराय- लहरतारा मार्ग पर सिक्स लेन सड़क का निर्माण चल है। सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनी दुकानों पर बुधवार को बुलडोजर चला। सिक्स लेन में बाधा बन रहे कुछ मकानों को ढहाने जब बुलडोजर पहुंचा तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। सिक्स लेन रोड के लिए लोक निर्माण विभाग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। चौड़ीकरण में बाधा बने गोविंदपुर मोड़ से 20 मीटर के एरिया में बनी दुकानों को पीडब्ल्यूडी ने फोर्स की मौजदूगी में तोड़ दिया। जोखन माली की माला फूल की दुकान, दीपक का जनरल स्टोर, लल्ला गुप्ता चाट की दुकान, घनश्याम पटेल, राजेंद्र यादव मिठाई की दुकान, महेंद्र यादव, राजू यादव के जनरल स्टोर पर जब बुलडोजर चला तो विरोध किया लेकिन पुलिस फोर्स के आगे एक नहीं चली। पीडब्ल्यूडी ने डीएम और पुलिस कमिश्नर से फोर्स की मांग की थी, कार्रवाई के दौरान मंडुआडीह और रोहनिया पुलिस मौजूद थी। विरोध के चलते लौटा बुलडोजर कई दुकानों को जमींदोज करने के बाद जब बुलडोजर निर्मला देवी की चाय की दुकान पर पहुंचा तो उन्होंने अपने परिवार के साथ विरोध करना शुरू कर दिया। कहना था कि जिस जमीन पर वह काबिज हैं, रजिस्ट्री की जमीन है तो बिना मुआवजा दिए क्यों तोड़ा जा रहा है। विरोध करने वालों में आराजी नंबर 212 से लेकर 213 में शामिल निर्मला, बंटी मोदनवाल, गांधी साव, बाबा सिंह, ओमप्रकाश, गोविंद, सुमन जायसवाल, लाल बहादुर पटेल, सुमन जायसवाल, महेंद्र पटेल, लक्ष्मी शंकर मिश्रा, अली अहमद, दिलीप त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, विजय गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, निजामुद्दीन शाह का कहना था कि बिना मुआवजे के सभी के मकानों को जबरन तोड़ा जा रहा है। विरोध के चलते पीडब्ल्यूडी को देर शाम कार्रवाई रोकनी पड़ी। ध्वस्तीकरण के समय स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों की भीड़ भी जुट गई थी।