सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने डुमरियागंज नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य वित्त और 15वें वित्त से जुड़े रजिस्टरों और लॉग बुक का अवलोकन किया गया। निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा लॉग बुक पर हस्ताक्षर न किए जाने की बात सामने आई। इस पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। अनियमितताओं पर सख्ती निरीक्षण के दौरान ठेका कर्मचारियों और सफाई कर्मियों से जुड़ी पत्रावलियां अपूर्ण पाई गईं। इस पर डीएम ने वरिष्ठ सहायक हसन ताकीब रिजवी और कार्यालय सहायक महंत मिश्रा से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही, वरिष्ठ सहायक हसन ताकीब रिजवी पर विभागीय कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 से संबंधित सभी अपूर्ण रजिस्टर और पत्रावलियां तीन दिन के भीतर पूर्ण कर उपलब्ध कराएं। गुणवत्ता पर सुधार का जोर डीएम ने निर्देश दिया कि नगर पंचायत कार्यालय में सुधार लाने, कार्यों का समय पर भुगतान करने और पत्रावलियों के रख-रखाव को ठीक ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।