Drishyamindia

सिपाही बनने के लिए 10 साल घटाई उम्र:अलीगढ़ में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ पहुंचा आरोपी, FIR

अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र में 45वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कूटरचित दस्तावेजों के साथ परीक्षा में शामिल हुआ था। आरोपी ने सिपाही बनने के लिए दस्तावेजों में अपनी उम्र 10 साल कम करा ली थी। जब टीम को संदेह हुआ तो उन्होंने आरोपी का वैरिफिकेशन और जांच की। जिसके बाद पता चला कि आरोपी ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कराए हैं और अपनी उम्र भी कम कराई है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हाईस्कूल की परीक्षा दुबारा देकर कम कराई उम्र 45वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में 27 फरवरी तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती का शारीरिक दक्षता परीक्षण चल रहा है। इसमें लोधा थाना क्षेत्र के अटलपुर गांव निवासी ललित कुमार पुत्र ओम प्रकाश 15 फरवरी को शामिल हुआ था। आरोपी के दस्तावेजों के आधार पर उसने 2017 में हाईस्कूल किया था और उसकी जन्मतिथि 4 मई 1999 थी। जब टीम को संदेह हुआ तो उन्होंने जांच शुरू की। आरोपी ने अपनी हाईस्कूल की परीक्षा एसआर वशिष्ठ इंटर कालेज लोधा से की थी। जांच में सामने आया कि ललित कुमार शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा 2004 में ग्राम समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोधा से हाईस्कूल कर चुका है। उसकी वास्तविक जन्मतिथि 4 मई 1989 है। आरोपी ने धोखाधड़ी से दुबारा परीक्षा देकर उम्र कम कराई है। दरोगा ने दर्ज कराया है मुकदमा सारे मामले की जांच एसआई सुशील कुमार के जरिए कराई गई। जिसमें पता चला कि आरोपी ने फर्जी तरीके से कूट रचित दस्तावेज तैयार किए हैं। जिसके बाद एसआई सुशील कुमार की ओर से महुआखेड़ा थाने में आरोपी अभ्यर्थी ललित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरोगा की तहरीर पर महुआखेड़ा पुलिस ने आरोपी ललित के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े