Drishyamindia

सिपाही भर्ती के लिए 26 से शुरू होगी प्रक्रिया:मेरठ में रोजाना 150 अभ्यर्थियों का होगा सत्यापन, यूपी पुलिस में चल रही है प्रक्रिया

Advertisement

यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा का लिखित रिजल्ट आने के बाद प्रमाण पत्रों के सत्यापन और नाप-जोख 26 दिसंबर से शुरू होगा। इसके लिए मेरठ में तैयारियां शुरू हो गईं। पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। पुलिस लाइंस में बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरी नजर रखी जाएगी। रोजाना पुलिस लाइन में बनाए गए तीन सेंटरों पर 150 अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा। हर सेंटर पर रोजाना 50 अभ्यर्थियों के अभिलेखों को सत्यापन के साथ लंबाई नापने के साथ दूसरी शारीरिक जांच की प्रक्रिया होगी। ऑनलाइन सीसीटीवी के जिरए लखनऊ कंट्रोल रूम से पूरी प्रक्रिया को देखा जा सकेगा। मंगलवार को डीआइजी कलानिधि नैथानी एसएसपी डा. विपिन ताडा ने पुलिस लाइन में सभी सेंटरों की व्यवस्था देखी। ई-केवाईसी और बायोमैट्रिक से सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक जांच होगी। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा जिले के 36 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में हुई थी। एडीजी डीके ठाकुर का कहना है कि पुलिस भर्ती की प्रक्रिया में कोई लापरवाही न हो इसको लेकर जोन के सभी कप्तानों को निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े