मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में बुधवार को आयोजित सिसेंडी ग्राम सभा क्रिकेट टूर्नामेंट में नीम टीकर की टीम ने केसरी खेड़ा को एक रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी ललित दीक्षित ने फीता काटकर किया। मैच में केसरी खेड़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नीम टीकर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 93 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में केसरी खेड़ा की टीम 10 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और एक रन से मैच हार गई। नीम टीकर के खिलाड़ी महमूद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। खिलाड़ियों का माला पहनाकर सम्मानित किया टूर्नामेंट का आयोजन आदित्य शुक्ला, कुलदीप राजपूत, ब्रिजेन्द्र गुरु विक्रम, अभय सिंह डी.एम. और संदीप सल्लू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित दीक्षित को आयोजकों ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सिसेंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मो इमरान खान, प्रदीप सिंह, गजेंद्र सिंह विक्रम, प्रदीप गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे। मैच के दौरान दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।