Drishyamindia

सीतापुर डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण:ठंड के चलते अलाव और रजाई गड्ढों के व्यापक इंतजाम रखने के निर्देश

Advertisement

सीतापुर में शीतलहर व ठंड के प्रकोप का चलते जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने देर रात ठंड के बचाव से संबंधित तैयारियों व व्यवस्थाओं का रैन बसेरों का अफसरों के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने शहर के बस स्टैंड स्थिति रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित को प्रदान किया। डीएम ने रैन बसेरे में ठहरे हुए यात्रियों से बातचीत कर उनके आने की वजह की जानकारी ली। इसके साथ ही रैन बसेरे के रिकार्ड रजिस्टर का अवलोकन किया, जिसमें कुल 16 यात्री अंकित मिले। डीएम ने जिम्मेदारों को उचित देखभाल के साथ रजाई, गद्दों की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश संबंधित को प्रदान किया। डीएम ने अलाव ताप रहे लोगो से वार्ता कर अलाव जलने के समय की जानकारी ली। डीएम ने अलाव हेतु लकड़ी की पर्याप्त मात्रा बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। डीएम ने जिला अस्पताल स्थिति रैन बसेरे का निरीक्षण कर अलाव, पानी रजाई, गद्दे एवम साफ सफाई के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त तहसील प्रशासन को ठंड, शीतलहर के दृष्टिगत सभी तैयारियों को सुनिश्चित कर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश प्रदान किया। इस दौरान सभी तहसील के उपजिलाधिकारी रैंडम रैन बसेरों एवम अलाव स्थलों का निरीक्षण करते रहे। डीएम ने कहा कि ठंड व शीतलहर से कोई जनहानि नही होनी चाहिए यह सुनिश्चित किया जाय। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार यादव, नायब तहसीलदार सदर अतुलसेन सिंह,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े