सीतापुर में मवेशी को खोजने निकली किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। युवक के चंगुल से छूटकर पीड़िता ने परिजनों से मामले की आपबीती बताई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामला बिसवा कोतवाली इलाके का है। थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी शुक्रवार की दोपहर बाद घर से मवेशी को खोजने के लिए खेतों की तरफ निकली थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के बाहर खेतों में मौजूद थाना रामपुरकला के ग्राम खैरपुर निवासी संतोष पुत्र रामविलास किशोरी को मवेशी ढूंढने के लिए अपने साथ ले गया। पीड़िता का आरोप है कि यहां पर संतोष ने उसे गाने के खेत में दबोच लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पीड़िता के पिता और चाचा मवेशी को खोजते हुए खेत पहुंचे तो आरोपी पीड़िता को मौके पर छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। वारदात के बाद पीड़िता ने पिता के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी संतोष के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ बिसवा सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।