औरैया जिले के दिबियापुर थाना के गांव बिनपुरापुर में बीती रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के लोग कमरे में सो रहे थे। खटपट की आवाज पर उनकी नींद खुली, तो देखा कि चोर सफेद रंग की गाड़ी में भाग रहे हैं। घटना से मचा कोहराम सुबह जब घरवालों ने सामान बिखरा देखा और अलमारी खाली पाई तो हड़कंप मच गया। चोर घर से 20 हजार रुपए नकद, दो एंड्रॉयड मोबाइल, चार्जर, बैटरी, सोने की अंगूठी और पायल चुरा ले गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। नामजद आरोपियों पर शक पीड़िता रीता देवी ने कंचौसी चौकी में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि गांव के ही दो नामजद और दो अज्ञात चोरों को चोरी करते हुए देखा गया है। रीता देवी ने यह भी कहा कि नामजद आरोपी पहले से ही उन्हें परेशान कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कंचौसी चौकी इंचार्ज शशिधर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने टीम गठित कर दी है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।