सीतापुर में तीन सभासद पदों पर हुए उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया के बाद आज सुबह 8:00 से दो तहसीलों में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक कोई रुझान सामने नहीं आए हैं, लेकिन चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। महमूदाबाद और महोली तहसील सभागार को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मतगणना की पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है यहां पुलिस बल के साथ पीएससी जवान भी तैनात किए गए हैं। मामला नगर पालिका महोली, नगर पंचायत पैंतेपुर और नगर पालिका महमूदाबाद के तीन रिक्त सभासद पदों पर बीते मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई थी। आज सुबह 8:00 बजे से मत करना की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कुछ ही घंटे के बाद प्रत्याशियों की किस्मत की फैसले का रुझान आने शुरू हो जाएंगे। पुलिस और पीएसी की तैनाती
महोली और महमूदाबाद तहसील को छावनी में तब्दील करते हुए कर्मचारी मतगणना की प्रक्रिया को सकुशल रूप से संपन्न करा रहे हैं। तहसील परिसर को पुलिस फोर्स और पीएसी की निगरानी में रखा गया है। वहीं सीसीटीवी कैमरों से मतगणना की प्रक्रिया को भी देखा जा रहा है। 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
मतगणना स्थल पर कैमरे को भी प्रतिबंधित किया गया है। मतगणना में महमूदाबाद नगर पालिका के वार्ड महमूदाबाद खास और पैंतेपुर नगर पंचायत के बारातीपुर वार्ड और महोली नगर पालिका के वार्ड खास में मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव मैदान में करीब 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा।