नवाबगंज पक्षी बिहार के समीप एक गंभीर सड़क दुर्घटना में सीतापुर से महोबा की ओर गिट्टी लेने जा रहा डंपर ट्रक राजमार्ग पर खड़ी बस से टकरा गया। इस हादसे में डंपर के चालक मनोज (42) और क्लीनर रामू को गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचित किया। दोनों घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायल चालक मनोज सालिका का पुत्र है और क्लीनर रामू जगमोहन का पुत्र है, दोनों सीतापुर के रहने वाले हैं। स्थानीय निवासियों ने इस क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है।दुर्घटना के कारण में प्रथम दृष्टया सामने आया है कि राजमार्ग पर अनियमित रूप से खड़े वाहन और तेज गति से वाहन चलाना इस तरह की दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है।
Post Views: 5