Drishyamindia

सीबीआई अफसर बन ठगे डेढ़ लाख:साइबर क्रिमिनलों के निशाने पर प्रतियोगी छात्र, केस दर्ज कर जांच शुरू

Advertisement

प्रयागराज में साइबर क्रिमिनलों ने सीबीआई अधिकारी बनकर एक प्रतियोगी छात्र को अपना शिकार बनाया है। साइबर शातिरों ने प्रतियोगी छात्र नवनीत चौरिसिया से दो बार में डेढ़ लाख रुपये की ठगी की है। इसके बाद प्रतियोगी छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। चार दिन पहले आई थी कॉल
प्रतियोगी छात्र ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले उसके पास एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने बताया कि उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ है। इसके बाद प्रतियोगी छात्र को कॉलर ने जेल भेजने की धमकी देकर डराया। इसके बाद उससे आनलाइन 50 हजार रुपये लिए। अगले दिन उसके वाट्सअप पर फर्जी वारंट से जुड़े दस्तावेज भेजे गए। कागजात भेजने वाले ने खुद को मुंबई का सीबीआई अफसर बताया। उसने भी एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाया। प्रतियोगी छात्र ने इस बारे में जब कुछ दोस्तों से चर्चा की, तो साइबर ठगी के बारे में पता चला। इसके बाद पीड़ित की तरफ से कर्नलगंज थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया। महाकुंभ को लेकर भी सक्रिय है साइबर ठग
प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ को लेकर भी इन दिनों साइबर ठग सक्रिय है। महाकुंभ को देखते हुए साइबर अपराधियों ने कान्हा श्याम होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर ठगी शुरू कर दी है। इसका पता चलने पर होटल के महाप्रबंधक रूपेश कुमार सिंह ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। महाप्रबंधक का कहना है कि बुकिंग के लिए उनके होटल के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। इसके बाद क्यूआर कोड से बुकिंग का झांसा देकर पैसा लिया जा रहा है। महाकुंभ मेले में आने वाले अतिथियों को असुविधा हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े