रिपोर्ट: बिपिन कुमार द्विवेदी
बंधुआकलां/सुल्तानपुर :मामला सुल्तानपुर जिले के बंधुआ कला थाना अंतर्गत खोखीपुर बाईपास का है। सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने लखनऊ की तरफ से आ रहे अर्टिगा गाड़ी को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा अगला चक्का टूट गया। अर्टिगा गाड़ी का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया तथा अर्टिगा गाड़ी में सवार 6 लोगों में से दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार हेतु सुल्तानपुर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। अन्य को मामूली चोटें आई है। अर्टिगा गाड़ी सवार लखनऊ से किसी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। सुल्तानपुर जिले के बरौसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली इसलामगंज के किसी आरा मशीन मलिक का है।घटनास्थल पर डायल 112 एवं चौकी इंचार्ज खोखीपुर द्वारा पहुंच कर अतिक्रमण हटाने का कार्य कराया जा रहा है। हाईवे से अतिक्रमण हटाकर अवरुद्ध मार्ग को सुचारू रूप से चालू कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी। घटना लगभग 1:00 बजे की हैं।