कादीपुर न्याय पंचायत के बरवारी स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कटसारी में विद्यालय स्तरीय दो दिवसीय वार्षिकोत्सव खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी कोतवाल कादीपुर, अशोक कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत कादीपुर के सभासद, बृजेश सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन अर्पण के साथ हुई। मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में खेलकूद को जीवन की आत्मा बताते हुए कहा कि अनुशासित खेल से जीवन में अनुशासन बनाए रखा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम ब्लॉक के सभी विद्यालयों में होने चाहिए क्योंकि इससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ता है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कादीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष, रणविजय सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के दौरान, बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में अनुभव ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में रितिका मिश्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में ग्रामसभा कटसारी के प्रधान अरुण मिश्र, न्याय पंचायत जलालपुर के शंकुल सुशील कुमार मिश्र, न्याय पंचायत बरवारीपुर के शंकुल भान प्रताप शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक बैजनाथ यादव, शेर बहादुर शुक्ल, महाराणा प्रताप जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक वीर विक्रम सिंह, राजेंद्र कुमार सरोज, अनिल सिंह सुरेंद्र यादव, अखिलेश उपाध्याय, राकेश कुमार उपाध्याय, सवितेंद मिश्र, अंजनी लाल, ओमप्रकाश, मुन्नू, प्रीति सिंह, कीर्ति यादव साधना सिंह, प्रियंका सिंह शैलेंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम का संचालन विजय प्रताप सिंह ने किया।