सुल्तानपुर में आपराधिक प्रवृति के एक जालसाज पर नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगा है। जालसाज ने दो युवकों से नौकरी के नाम पर एक-एक लाख रुपए ठगे हैं। पैसे वापस मांगने पर जालसाज ने गाली गलौज किया। जिसको लेकर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो लाख रुपए लेकर हुआ फरार नगर कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर निवासी शुभम गौतम का आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के चोपड़ा गली निवासी समीर ने उससे व उसके साथी लक्षमीकांत शर्मा से सितंबर माह में नौकरी के नाम पर एक-एक लाख रुपए नगद लिए थे। लेकिन न ही काम हुआ और न ही आरोपी पैसे लौटा रहा था। बीते आठ सितंबर को आरोपी समीर को शुभम ने विकास भवन के पास रोककर पकड़ा और अपने पैसे लौटाने को कहा। आरोप है कि जालसाज समीर ने कहा जो पैसे दिए हैं उसे भूल जाओ। उसके बाद उसने जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली गलौज किया। उसने जान से मारने की धमकी दिया। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से दर्ज हुआ मुकदमा शुभम ने बताया कि उन्होंने कोतवाली में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की। अधिकारियों के निर्देश पर बीती रात कोतवाली नगर में समीर के खिलाफ जालसाजी, एससी/एसटी एक्ट, मारपीट और गाली-गलौज के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि शुभम की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोप सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।