Drishyamindia

सुल्तानपुर में पकड़े ट्रक पर लदे थे 25 गोवंश:चालक फरार, 10 महीने में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तीसरा मामला

Advertisement

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार शाम पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें दो दर्जन से अधिक गोवंश लदे हुए थे। चालक ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोवंश को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया और विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी। यह घटना दोस्तपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-गाजीपुर मार्ग पर स्थित एक्सप्रेस-वे के 155.4 किमी स्टेट में हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी के मुताबिक, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां ट्रक खड़ा था, लेकिन चालक का कोई पता नहीं चला। वाहन में 25 गोवंश लदे थे, जिनमें 14 सांड और 11 गायें शामिल थीं। इन सभी को क्रेन के जरिए नीचे उतारा गया और फिर पिकअप की मदद से डोमापुर स्थित गौशाला भेजा गया। पशु चिकित्सा टीम ने किया परीक्षण पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत से संपर्क किया, जिन्होंने डॉक्टर माधव प्रसाद के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गोवंश का परीक्षण किया। उन्होंने पुष्टि की कि सभी गोवंश जीवित हैं। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और विधिक कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। एक माह में तीसरा मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। फरवरी माह में भी इस रूट पर दो बड़े मामले सामने आए थे। 8 फरवरी को धनपतगंज क्षेत्र में एक ट्रक पलटने से 5 गोवंश की मौत हो गई और 13 गंभीर रूप से घायल पाए गए थे। वहीं 24 फरवरी को इसी मार्ग पर एक अन्य ट्रक से 22 गोवंश लदे हुए मिले थे, जिनमें 2 की मौत हो गई थी। तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे, और ट्रक का नंबर प्लेट भी बदल दिया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े