गोसाईगंज थानाक्षेत्र के डोमापारा गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। सुबह से शुरू हुआ विवाद रात में हिंसक हो गया, जब दोनों पक्षों ने ईंट-पत्थर से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और 10 लोगों को हिरासत में लिया। सुबह खेत में बोवाई के दौरान हुआ विवाद
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे डोमापारा गांव निवासी लेटर प्रसाद अपने खेत में गेहूं की बोवाई कर रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी मुकेश, राकेश (पुत्र बृजलाल), बृजलाल (पुत्र फकीरी) और उनके रिश्तेदार पंकज (पुत्र रामू) मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज के साथ लेटर प्रसाद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना के बाद लेटर प्रसाद ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रात में फिर भड़का विवाद, पुलिस ने संभाली स्थिति
दिन की मारपीट के बाद मामला ठंडा नहीं हुआ। रात करीब 9 बजे दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला करने लगे। किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना पुलिस को दी और बताया कि गांव में फायरिंग हो रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सख्ती दिखाते हुए झगड़े को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। एसडीएम कोर्ट में पेशी, सभी आरोपियों पर केस दर्ज
थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार 10 आरोपियों को शनिवार दोपहर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। सभी पर बीएनएसएस 170 के तहत कार्रवाई की गई है। घायलों का इलाज कराया गया
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी गोसाईगंज अखिलेश सिंह ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। दोनों पक्षों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है ताकि आगे कोई विवाद न हो।