बदायूं में युवा मंच संगठन द्वारा आयोजित बसंत पंचमी उत्सव 2025 के छठे दिन एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। एसके मैदान पर खेले गए सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाइनल में पत्रकार इलेवन क्लब और युवा क्रिकेट क्लब आमने-सामने थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन के कप्तान ऋषि गंगवार की टीम ने 5 विकेट खोकर 85 रन बनाए। जवाब में युवा क्रिकेट क्लब की टीम 6 विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी और मैच 12 रनों से हार गई। मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए ऋषि गंगवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सर्वाधिक विकेट लेने के लिए आदेश यादव को बेस्ट बॉलर का खिताब मिला, जबकि बेस्ट कैच का पुरस्कार अजय दिवाकर और मोहित गौतम को संयुक्त रूप से दिया गया। मैच की अंपायरिंग अधिवक्ता सचिन यादव ने की, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी क्रिकेट के वरिष्ठ कोच संतोष और अमित शर्मा ने संभाली। कार्यक्रम के आयोजक ध्रुव देव गुप्ता और सलमान गद्दी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। 7 फरवरी को दोपहर 2 बजे पतंग फेस्टिवल 2025 का फाइनल होगा। इसके साथ ही युवा संसद और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दौड़, शतरंज और पतंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वेश चंद्र गुप्ता, सचिन भारद्वाज, अंकित गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।