Drishyamindia

सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाने वाला पहला संस्थान बना IITBHU:छात्रावास के छात्राओं को होगी सहूलियत,17 हास्टल हुए FSSAI प्रमाणित

Advertisement

IITBHU के 17 छात्रावास में नई सुविधाओं का शुरूआत किया गया है। इसके लिए संस्थान ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। काउंसिल ऑफ वार्डन्स के चेयरमैन प्रोफेसर राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि इन सुधारों में सबसे महत्वपूर्ण सुधार FSSAI-प्रमाणित हो गए हैं यह होने के बाद अब छात्रों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी मॉनीटरिंग के लिए टीम भी गठित रहेगी। मोबाइल से बुकिंग होगा कपड़ा साफ करने का टाइम स्लॉट राजेश कुमार ने बताया – सुविधाओं में एक और महत्वपूर्ण सुधार के तहत, कई हॉस्टल्स में IoT-सक्षम वाशिंग मशीनें स्थापित की गई हैं, जिससे लांड्री सेवाएं सरल और अधिक सुलभ हो गई हैं। वर्तमान में, 70% छात्र समुदाय इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, और निकट भविष्य में इसे सभी छात्रों के लिए उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। इसमें छात्र ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में कपड़ा और डिटर्जेंट पाउडर डाल कर अपनी पढ़ाई करने चले जाएंगे। मशीन द्वारा कपड़ा धुलने और सुखाने के बाद छात्र के मोबाइल पर मैसेज चला जाएगा। यही नहीं, छात्र अपने कमरे से एप के माध्यम से वाशिंग मशीन की उपलब्धतता देख सकेंगे और कपड़ा धोने का अपना टाइम स्लॉट बुक कर सकेंगे। छात्रावास में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाने वाला पहला संस्था बना IITBHU प्रोफेसर ने बताया कि छात्राओं की सुविधा और सुलभता को बढ़ावा देने के लिए, छात्राओं के हॉस्टल्स में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। ऐसी सुविधा देने वाला यह देश का पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है। इसके अतिरिक्त छात्रों की सुविधा को और बढ़ाने के लिए, सभी हॉस्टल्स में स्नैक्स, पेय और उच्च प्रोटीन विकल्पों वाली वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई हैं। यह 24/7 सेवा छात्रों को किसी भी समय स्वस्थ आहार प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। IITBHU के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने संस्थान की वैश्विक मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक अवसंरचना प्रदान करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य एक गतिशील और समावेशी कैम्पस तैयार करना है जो दुनिया भर से विविध छात्रों को आकर्षित करे, जिससे सभी के लिए वैश्विक शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े