Drishyamindia

सैलरी कम मिलने की शिकायत पर नौकरी से निकाला:कैसरबाग डिपो के सिक्योरिटी गार्ड बोले- 30 दिन ड्यूटी का सिर्फ 7 हजार वेतन

Advertisement

लखनऊ में कम वेतन मिलने की शिकायत करना ठेके पर काम कर रहे सिक्योरिटी गार्ड्स को भारी पड़ गया। अब उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। कर्मचारी परेशान हैं। मामला रोडवेज डिपो कैसरबाग का है। यहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने तीन दिन पहले बुधवार को UPSRTC हेड क्वार्टर में अधिकारियों से मिलकर कम तनख्वाह मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद से सिक्योरिटी गार्ड निशाने पर हैं और उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। 11 हजार 327 रुपए का कॉन्ट्रैक्ट, वेतन सिर्फ 7 हजार
सुरक्षाकर्मी UPSRTC के एमडी से मिले। उन्हें बताया कि कॉन्ट्रैक्ट से कम वेतन दिया जा रहा। इसके कारण उनका परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। महीने भर प्रतिदिन 9 घंटे काम करते हैं, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता है। सुरक्षा गार्ड संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कम वेतन की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिले थे, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। हमारे ऊपर ही कार्रवाई की जा रही। हमें ड्यूटी से हटाया जा रहा है या तो यहां से दूसरे डिपो भेजा जा रहा है। परेशान कर्मचारी बोले- घर खर्च नहीं चल रहा
कैसरबाग पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मोहम्मद आरिफ सलमानी को निकाल दिया गया। उसकी जगह रिजवान अब्दुल को नौकरी पर रख लिया गया है। आरिफ सलमानी ने कहा- वेतन बहुत कम दे रहे हैं। इसमें घर चलाना मुश्किल हो गया है। गलत तरीके से काटते हैं वेतन
सगीर अहमद ने कहा- 11 हजार से अधिक सैलरी है, लेकिन तनख्वाह कम दी जा रही है। संबंधित कंपनी से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। कंपनी के लोग गलत तरीके से वेतन काटते हैं। इससे परेशानी और बढ़ गई है। साप्ताहिक अवकाश, न्यूनतम मजदूरी तक नहीं
सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि पक्षपात किया जा रहा है। कुछ लोगों को 7 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। चारबाग और कमता पर सिक्योरिटी गार्ड को ज्यादा वेतन मिल रहा है। यूपी में अकुशल कारीगरों का न्यूनतम वेतन 300 रुपए प्रतिदिन से अधिक है। सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को इससे भी कम वेतन दिए जा रहे हैं। सुरक्षा गार्ड का कहना है कि अधिकारियों के पास में हेडक्वार्टर में तैनात कर्मचारियों को सही वेतन दिया जाता है, क्योंकि वह अधिकारियों से पैरवी करवा देते हैं। RM ने रिपोर्ट मंगवाई
इस मामले में RM लखनऊ आरके त्रिपाठी ने कहा- ARM कैसरबाग से रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें भूतपूर्व सैनिक सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से जानकारी दी जाएगी। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। ……………………………………. यह भी पढ़ें लखनऊ में बैंक लॉकर काटने वाला आखिरी लुटेरा गिरफ्तार:25 हजार का था इनाम; बिहार के 2 आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो चुके लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले सातवें बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस पर भी 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी के पास से 1 लाख रुपए नकद, ज्वेलरी और बाइक बरामद हुई है। चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने बताया, बैंक में चोरी करने वाले मिथुन कुमार बिंद को अपट्रॉन चौराहे के पास नेड़ा मोड़, देवा रोड से पकड़ा गया है। मिथुन मूल रूप से बिहार मुंगेर के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव का रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े