Drishyamindia

सोनभद्र​​​​​​​ पुलिस ने अन्तर्राज्यीय दो तस्कर को किया गिरफ्तार:22 किलो गांजा समेत 2 कार बरामद, भेज जेल

Advertisement

अयोध्या एसटीएफ और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। जब मुखबिर की सूचना पर मारकुंडी स्थित इको प्वाइंट हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें पुलिस ने 22 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया। तस्करों द्वारा उपयोग किए गए 02 चार पहिया वाहन, स्कॉर्पियो (काले रंग की), स्विफ्ट डिजायर (दिल्ली नंबर की) 02 मोबाइल फोन और 04 ATM कार्ड बरामद किया। एसटीएफ अयोध्या इकाई ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर इको प्वाइंट हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी की। दो वाहनों की तलाशी के दौरान 22 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिहार के भोजपुर निवासी संदीप सिंह और आरा नवादा निवासी विष्णु प्रसाद के रूप में हुई। उड़ीसा से गांजा लेकर सोनभद्र के रास्ते होते हुए वाराणसी जा रहे थे। शक से बचने के लिए गांजा को नई स्कॉर्पियो गाड़ी में छिपाकर रखा गया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े