Drishyamindia

सोनभद्र में खनन जांच में अधिकारियों से बदसलूकी का आरोप:ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष और सपा नेता समेत 25 लोगों पर FIR दर्ज

Advertisement

सोनभद्र में खनिज जांच मे दबंगई का मामला सामने आया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह, सपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री कमलेश यादव उर्फ नेता यादव समेत 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की शिकायत के अनुसार, 3 फरवरी को लोढ़ी स्थित ईएमएम-11/ई फार्म संग्रह केंद्र पर शाम सवा सात बजे के करीब आरोपी 40-50 लोगों के साथ पहुंचे।वाहनों की जांच में बाधा डालने लगे। आरोपियों ने न केवल अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया। बल्कि उन्हें धमकियां भी दी। इस दौरान कई खनिज लदे वाहन बिना जांच के फरार हो गए। वाहनों की जांच को बाधित करने का आरोप खान अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इन लोगों ने ऐसी हरकत की है। इससे पहले भी ये लोग काली फिल्म वाले और बिना नंबर प्लेट के वाहनों से आकर खनिज जांच को बाधित करते रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। इसमें आरोपियों में शीतल यादव, संतोष यादव, बृजेश यादव, राजेश यादव, सुशील पांडेय, अमीश देव पांडेय, धीरज पांडेय, धीरज यादव, टोनी पांडेय, लोचन पांडेय, लक्ष्मी सिंह उर्फ दादा, संतोष सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, सुनील सिंह, विकास सिंह पटेल, विन्नू, अजीत यादव, मोनू पांडेय, पंकज यादव, रोहित केशरी, आरिफ, उदय और सरफराज शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े