सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बिच्छी गांव के पास एक ट्रक चालक से बाइक सवार चार युवकों ने 3700 रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक प्रदीप वर्मा, जो कि सुल्तानपुर के अखंड नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। बताया कि 12 दिसंबर को वह अनपरा क्षेत्र से कोयला लोड कर राजस्थान जा रहे थे। दिन में लगभग 11 बजे जब वह राज पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोका। उन्होंने ट्रक की किस्त को लेकर सवाल किया। ट्रक चालक द्वारा ट्रक मालिक को फोन करने की कोशिश करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसी दौरान एक पल्सर बाइक से दो और युवक मौके पर पहुंचे। चारों ने मिलकर प्रदीप वर्मा से मारपीट की और उनकी जेब में रखे 3700 रुपए लूट लिए। आरोपियों को बातचीत में एक-दूसरे को अनूप चौबे और पंकज पांडेय नाम से पुकारते सुना गया। जबकि दो अन्य के नाम अज्ञात हैं। प्रदीप वर्मा ने घटना के बाद 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। अपनी तहरीर में उन्होंने चारों आरोपियों की पहचान का प्रयास किया। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रदीप वर्मा की शिकायत पर पंकज पांडेय और अनूप चौबे समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेगी।