Drishyamindia

सोनभद्र में विधानसभा घेराव के दौरान प्रभात पांडे की मौत:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, परिवारजनों को एक करोड़ व नौकरी की मांग

Advertisement

विधानसभा घेराव में शामिल युवा कांग्रेस नेता प्रभात पांडे के निधन पर जिला युवा कांग्रेस सोनभद्र द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा की अध्यक्षता मे चाचा नेहरू पार्क मे कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया गया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मृतक परिवारजनों को एक करोड़ रुपए और नौकरी की मांग सरकार से किया। प्रदेश कांग्रेस सदस्य कमलेश ओझा ने कहा कि बीजेपी सरकार मे जनता की आवाज को दबाई जा रही है। विधानसभा घेराव में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक बल का प्रयोग किया। जिसमें युवा कांग्रेस नेता प्रभात पांडे की जान चली गई। शांतिपूर्ण आंदोलन को बीजेपी सरकार पुलिस के दम पर लठिया बरसाई गई। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने बुटो से कुचलने का प्रयास किया गया। जिला कांग्रेस महासचिव धीरज पांडेय ने कहा की बीजेपी सरकार महंगाई बेरोजगारी रोकने में फेल है। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विधानसभा घेराव मे प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया।पुलिस द्वारा लाठियां चलाई गई। जिसमें कई वरिष्ठ नेता चोटिल हो गए। साथ ही युवा कांग्रेस का संघर्षशील साथी प्रभात पांडे शाहिद हो गए। उसके संघर्षों को नहीं भुलाया जा सकता। नेताओं ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ की अर्थिक मदद करने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े