पीजीआई पुलिस ने स्कूटी चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली है। घटना 17 फरवरी की है। साउथ सिटी रायबरेली रोड निवासी जय प्रकाश सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी काइनेटिक होंडा स्कूटर (UP32FC6357) घर के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर विशेष टीमें गठित की गईं। 21 फरवरी को पुलिस टीम ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के पीछे शहीद पथ अंडरपास से आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान आयुष राय उर्फ संजू (25) के रूप में हुई। वह तेलीबाग थाना पीजीआई क्षेत्र के सेनानी बिहार का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई। पुलिस ने मामले में धारा 317(2) की बढ़ोतरी कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post Views: 2