Drishyamindia

स्कूल ऑफ द वीक बना जहांगीराबाद का विद्यालय:शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने को डीएम ने शुरू की योजना, 368 बच्चे रजिस्टर्ड

Advertisement

बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता से लेकर बच्चों के नामांकन और अनुशासन में सुधार लाने के लिए ‘स्कूल ऑफ द वीक’ चुनने की परंपरा शुरू कराई है, जिससे सरकारी स्कूल भी आदर्श विद्यालय के रूप में देखे जाएं। इसी कड़ी में जहांगीराबाद के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय ने इस बार स्कूल ऑफ द वीक अवार्ड हासिल करने में बाजी मारी है। इस पीएम श्री विद्यालय में 176 छात्र व 192 छात्राएं समेत 368 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह विद्यालय सभी 19 पैरामीटरों पर खरा उतर रहा है। जहांगीराबाद के इस सरकारी स्कूल के कुछ बच्चों का नवोदय विद्यालय में भी चयन हुआ है। प्रधानाध्यापक नरेश पाल सिंह ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से इस विद्यालयय में वो सभी सुविधाएं और नियम बनाए, जो किसी प्राइवेट विद्यालय में होते हैं। वाईफाई से युक्त जिले का पहला सरकारी स्कूल
जहांगीराबाद के इस सरकारी स्कूल में प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट टीवी से पढ़ाई, मीना मंच की नियमित गतिविधियां, लर्निंग बाई डूइंग लैब से पढ़ाई, पीटीएम और सीएमसी मीटिंग भी लगातार होती है। इसके अलावा यह सरकारी विद्यालय जिले का वाईफाई अटैच पहला सरकारी स्कूल बताया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े