Drishyamindia

स्कूल बस में ट्रक ने मारी टक्कर, वीडियो आया सामने:लखीमपुर से आईवीआरआई घूमने आए थे बच्चे

Advertisement

बरेली में बड़े बाईपास पर बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रक ने एक स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद हड़कंप मच गया। बच्चे चीखने-पुकारने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से उतारा गया और घायल बच्चे का उपचार कराया गया। वहीं पूरी घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे में एक बच्ची को आई मामूली चोट नेशनल हाईवे लखनऊ दिल्ली पर बड़े बाईपास के पास एक ट्रक ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। बस बच्चों को लेकर जनपद लखीमपुर से बरेली के आईवीआरआई आई थी। जहां पर बच्चों को आईवीआरआई दिखाया जाना था। गनीमत रही कि हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। यही वजह रही कि इस मामले में कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है। हादसे के बाद बस ड्राइवर बस को लेकर आईवीआरआई चला गया। एक बच्ची को हल्की चोट आई थी। उसका उपचार कर दिया गया। बताया जा रहा है यह सभी बच्चे सरकारी स्कूल के हैं और बरेली में उनको आईवीआरआई घुमाया जाना था। स्कूल बस में 72 बच्चे थे सवार जिस स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मारी है उस बस में 72 बच्चे सवार थे। जिस वक्त ट्रक ने टक्कर मारी, उस वक्त बस नवदिया चौराहे को क्रॉस कर थी थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों का हाल चाल जाना और फिर बस ड्राइवर बस लेकर IVRI चला गया। किसी को नहीं आई चोट वही इस बारे में बिथरी चैनपुर थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि हादसा सोमवार को हुआ था। जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ था। एक बच्ची को मामूली सी चोट आई थी। इस मामले में कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया गया है। ये सभी बच्चे सरकारी स्कूल के थे और लखीमपुर से बरेली आए थे। गौरतलब है कि जिस जगह हादसा हुआ है ये काफी खतरनाक चौराहा है जहां आए दिन हादसे होते रहते है। जब बाईपास बन रहा था उस वक्त भी यहां फ्लाई ओवर की मांग की गई थी। फ्लाई ओवर नहीं होने की वजह से यहां आए दिन हादसे होते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े