कानपुर में एसजीएसटी कार्यालय में जूनियर क्लर्क पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक शातिर ने दस से ज्यादा लोगों को ठग लिया। उनसे छह- छह लाख रुपए लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लैटर भी बांट दिए। जब पीड़ित ज्वाइन करने पहुंचा तो मामले की सच्चाई खुली। इस पर लोगों ने एसजीएसटी कार्यालय कल्याणपुर में हंगामा किया। वहीं एसजीएसटी कार्यालय के अधिकारी के मुताबिक ज्वाइनिंग लैटर फर्जी है। विभाग को सीधे नियुक्ति देने का अधिकार नहीं है। अधिकारी ने कहा जो ठगी के शिकार हुए हैं वो पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में उन्हें फिलहाल कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। बालागंज लखनऊ निवासी आयुष कुमार सिंह को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर दिया गया। आयुष के मुताबिक छह सात माह पहले उनसे एक महेश्वरी नाम का व्यक्ति मिला था। उसने अपनी बातों में उन्हें फंसा लिया। उसने आयुष को झांसा दिया कि एसजीएसटी कार्यालय में उसकी नौकरी लगवा देगा। उसने इस तरह से विश्वास में लेकर बात की आयुष को यकीन हो गया। जूनियर कलर्क की पोस्ट के लिए महेश्वरी की तरफ से छह लाख रुपए की डिमांड की गई। आयुष के मुताबिक शातिर की बातों में आकर उसने रुपए दे दिए। दस और लोगों को ठगा आयुष को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर दिया गया। मंगलवार को जब वो ज्वाइन करने कार्यालय पहुंचा तो पता चला कि ज्वाइनिंग लैटर फर्जी है। तब आयुष को यह भी जानकारी हुई कि दस लोगों को शातिर ने अपना शिकार बनाया है। जिनसे अलग अलग रकम ली गई है। किसी से चार, किसी से पांच किसी से तीन लाख रुपए लेकर उन्हें भी फर्जी ज्वाइनिंग लैटर टिका दिया गया। लोगों ने किया हंगामा ज्वाइनिंग लैटर को लेकर पहले लोगों ने एसजीएसटी कार्यालय में हंगामा किया। फिर अधिकारी से बात की तब अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि विभाग को सीधे नियुक्ति की अधिकार नहीं है। एसजीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड वन आरएस विद्यार्थी ने कहा कि जिन लोगों को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर मिले हैं वो खुद थाने जाकर इसमें एफआईआर दर्ज कराए। ऐसे शातिरों से कैसे बचे वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश बाबू पाठक ने बताया कि फर्जी नौकरी दिलाने वालों से सावधान रहने के कुछ तरीकों को लोग ध्यान रखे – कोई भी सरकारी विभाग लिखापढ़ी और गजट के साथ ही कोई किसी वेकेंसी को निकलता है – अगर कोई नौकरी दिलाने की बात कर रहा हो तो पहले संबंधित विभाग में खुद जाकर सत्यापित कर लें – नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांग रहा हो तो पुलिस में सीधे शिकायत करें