गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई फ्लाइट से जाने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर। स्पाइसजेट ने 15 दिसंबर से गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू करने का अनाउंसमेंट किया है। यह कदम शहर को देश के दो बड़े मेट्रो सिटीज से जोड़ने के लिए एक अहम मूव साबित होगा। फ्लाइट शेड्यूल और टाइमिंग्स
• मुंबई से गोरखपुर: फ्लाइट सुबह 11 बजे लैंड करेगी।
• गोरखपुर से मुंबई: फ्लाइट 11:30 बजे टेक ऑफ करेगी।
• दिल्ली से गोरखपुर: फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी।
• गोरखपुर से दिल्ली: फ्लाइट 1:15 बजे डिपार्चर करेगी। अभी तक गोरखपुर से मुंबई के लिए सिर्फ इंडिगो की फ्लाइट उपलब्ध थी। स्पाइसजेट की फ्लाइट्स जुड़ने से ट्रैवल ऑप्शन्स बढ़ जाएंगे और लोगों को ज्यादा फ्लेक्सिबल टाइमिंग्स मिलेंगी। एयरपोर्ट पर ऑफिस ओपन, बुकिंग ऑन
स्पाइसजेट ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर अपना ऑफिस ओपन कर दिया है और टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। इससे पहले, 5 दिसंबर को इन फ्लाइट्स की लॉन्चिंग का प्लान था, लेकिन ऑफिस सेटअप न होने की वजह से इसे लास्ट मिनट पर कैंसल करना पड़ा। अब कंपनी ने फुल प्रिपरेशन के साथ ऑपरेशन को रीलॉन्च करने का फैसला किया है। क्या है एक्सपेक्टेड इम्पैक्ट?
इन फ्लाइट्स के शुरू होने से बिजनेस ट्रिप्स, एजुकेशन और टूरिज्म के लिए ट्रैवल करना और आसान हो जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटीज को उम्मीद है कि इस कदम से गोरखपुर के एयर ट्रैफिक में एक बड़ा बूस्ट आएगा। स्पाइसजेट का कमिटमेंट
स्पाइसजेट ने अपने पैसेंजर्स को टाइमली और हाई-क्वालिटी सर्विस देने का प्रॉमिस किया है। कंपनी का कहना है कि डिमांड बढ़ने पर आने वाले टाइम में और फ्लाइट कनेक्शन्स जोड़े जा सकते हैं। गोरखपुर से नेशनल कनेक्टिविटी को इंप्रूव करने की यह एक बड़ी इनिशिएटिव है। अब दिल्ली और मुंबई की दूरी न केवल कम महसूस होगी, बल्कि ट्रैवल का एक्सपीरियंस भी ज्यादा कंफर्टेबल और एफिशिएंट होगा।