गाजीपुर के दुल्लहपुर में सड़क हादसे में 17 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। घटना दुल्लहपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 11बी के पास की है, जहां तेज रफ्तार बाइक स्पीड ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। पेड़ से टकराने पर युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान सोनू चौहान के रूप में हुई है। वह ग्राम कोटिया थाना दुल्लहपुर का निवासी था। हादसे में घायल हुए राकेश चौहान और अनूप गौंड ने बताया कि वे तीनों खुटहा गांव में एक निमंत्रण से लौट रहे थे। दुल्लहपुर बाजार घूमने जा रहे थे। रात के समय स्पीड ब्रेकर नजर न आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सोनू का सिर शीशम के पेड़ से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक बिना हेलमेट के अत्यधिक तेज गति से बाइक चला रहे थे। एक स्पीड ब्रेकर पार करने के बाद दूसरे पर नियंत्रण खो दिया। मृतक के पिता दुबई में मजदूरी करते हैं और वह दो भाइयों में बड़ा था। हल्का प्रभारी हरिश्चन सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचित किया और मृतक के शव को एंबुलेंस से जखनिया सीएससी भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।