घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा में एक भट्ठा मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान हमीरपुर जनपद के मौदहा निवासी शाहिद (40) के रूप में हुई है। वह नौरंगा स्थित भट्ठे में मजदूरी करता था। घटना की जानकारी के अनुसार, सुबह जब परिजनों ने शाहिद को जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठा। इसके बाद उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घाटमपुर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 3