हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार दो लोगों की जान चली गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी और फरार हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की रास्ते में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हादसा गुंदेला मोड के पास हुआ यह हादसा राठ रोड पर गुंदेला मोड के पास हुआ। बाइक सवार 45 वर्षीय स्वतंत्र यादव अपने साथी महिपत के साथ मुस्करा से गुंदेला गांव जा रहे थे। जैसे ही वे गुंदेला मोड पर पहुंचे, राठ की तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के बाद एंबुलेंस ने दोनों को मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने स्वतंत्र यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिपत को प्राथमिक उपचार के बाद उरई रेफर किया गया, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। अज्ञात वाहन की तलाश जारी गुंदेला गांव में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों में से स्वतंत्र यादव के छोटे भाई लखन सिंह राजपूत और महिपत के परिवार में गहरा शोक है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।