हमीरपुर में एक यात्री के साथ बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। विवेकानगर निवासी अंशुल गुप्ता 6 फरवरी को परिवार के साथ हमीरपुर डिपो की बस से छतरपुर जा रहे थे। कंडक्टर ने उनका बैग बस की डिग्गी में रखवा दिया था, जिसमें 7 तोला सोने के गहने, चांदी के जेवरात और नकदी थी। पीड़ित अंशुल का कहना है कि जब बस मौदहा में रुकी, तभी चोरों ने उनके बैग को काटकर सारे गहने और नकदी निकाल ली। चोरों ने चोरी छिपाने के लिए बैग को फेविक्विक से चिपका दिया। यात्रा के दौरान अंशुल के पिता भी उन्हें बस तक छोड़ने आए थे और कंडक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया था कि बैग सुरक्षित रहेगा। अंशुल ने हमीरपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। यह घटना रोडवेज बसों में यात्रियों के सामान की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।