हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र में बुधवार के दिन एक लोडर अनियंत्रित होकर पलटा था। इस हादसे में 9 मजदूर गंभीर घायल हुए थे, जिनमें से ममना निवासी 55 वर्षीय बिज्जी की इलाज के दौरान मौत हो गई। आज शव पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव रख कर जाम लगा दिया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस और प्रशासन ने लोगों को समझाते हुए जाम खुलवा दिया है। 9 मजदूर हुए थे घायल जलालपुर थाना क्षेत्र के भानसिंह ने बताया कि गांव के लोग ममना गांव में बने स्टोर से नमामि गंगे योजना के तहत खोदी गई। पेयजल लाइन रिपेयर करने के लिए ममना से सीमेंट एवं मजदूरों को लेकर खेड़ा शिलाजीत गांव एक पिकअप में बैठकर जा रहे थे तभी बरगवां और सरीला के बीच बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई जिससे 9 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसमें 6 को सीएचसी सरीला से उरई मेडिकल भेजा गया। जहां 55 वर्षीय बिज्जी की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायलों को उरई मेडिकल कालेज से झंडी रेफर कर दिया है। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम बीती रात मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद गांव आया तो आज बड़ी संख्या में मजदूर के परिजन व ग्रामीणों ने शव को सड़क में रखकर जाम लगा दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रित को तत्काल समुचित मुआवजे की राशि भुगतान करवाने की मांग कर रहे थे। सूचना पर जलालपुर थाना प्रभारी ब्रजमोहन व तहसीलदार अभिवन चंद्रा मौके पर पहुंचे हुए थे जिन्होंने मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधान के अनुरूप सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया, तब लोगों ने शव को हटा कर जाम खोल दिया है।