सप्त सागर कालोनी में प्रशासन द्वारा निर्माणाधीन भवन गिराये जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे ने आज मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सांसद ने कहा कि वे सड़क से संसद तक में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाऐंगे। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ अन्याय किया गया है। भाजपा सरकार के राज में मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा को तोड़ा गया है। राम की मर्यादा का पूरी दुनिया में संदेश गया था। मैं पीड़ित परिवार के साथ मैं हूं खड़ा, और उसे न्याय दिलाऊंगा। करूंगा सत्याग्रह,संसद में उठाऊंगा मामले को,सड़क से लेकर सदन तक उठाऊंगा। समाजवादी पार्टी के नेता पीड़ित परिवार के साथ जिलाधिकारी से करेंगे मुलाकात उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाही कराऊंगा । कल 26 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के नेता पीड़ित परिवार के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे। बताते चले कि 2018 में मनीष गुप्ता के द्वारा सप्तसागर कॉलोनी में प्लॉट लिया गया था। रजिस्ट्री दाखिल खारिज के साथ विकास प्राधिकरण से भवन निर्माण के लिए नक्शा भी पास था। बैंक के तरफ से 20 लाख का लोन लेकर 4 महीने से कंस्ट्रक्शन हो रहा था। गत रविवार को देर रात बिना नोटिस के एसडीएम सदर के द्वारा कार्रवाई कर मकान ढहा गया। परिवार का आरोप है कि बिना किसी नोटिस के उसके मकान पर बुलडोजर चलाया गया।