हरदोई बार एसोसिएशन का चुनाव आज होगा। सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस चुनाव ने 22 पदों के लिए कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1423 अधिवक्ता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शाम 5 बजे तक मतदान होगा, इस बीच दोपहर में लंच के लिए डेढ़ से दो बजे तक मतदान प्रक्रिया को रोका जाएगा। मतगणना 20 दिसंबर को होगी। बार एसोसिएशन का चुनाव बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है। बार एसोसिएशन में कुल 22 पद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा दिमाग अध्यक्ष और महामंत्री के पद पर लगाया जाता है। अधिवक्ता संघ के इस चुनाव की घोषणा 26 नवंबर को हुई थी। इसके बाद से ही दावेदार अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करने लगे थे। नामांकन प्रक्रिया छह दिसंबर को पूरी हुई थी और सात दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और पर्चा वापसी हुई थी। अध्यक्ष पद के लिए रामेंद्र सिंह तोमर, जेपी त्रिवेदी और अवनिकांत वाजपेयी चुनावी मैदान में है। इसी तरह महामंत्री पद के लिए छह दावेदार हैं। इनमें अनिल मिश्रा बहोरवा, पंकज कुमार सिंह सोमवंशी, सुधीर कुमार यादव, दिनेश प्रताप सिंह, लाल बिहारी दीक्षित और सर्वेंद्र कुमार सिंह राजपूत शामिल हैं। अधिवक्ताओं की देर शाम तक चलती रही दावत
चुनाव अपने पक्ष में बनाने के लिए शहर के ज्यादातर इलाकों में प्रत्याशियों ने दावतों का आयोजन किया था, जिसमे तमाम अधिवक्ताओं ने शिरकत भी की। हालांकि सभी की दावत में ज्यादातर अधिवक्ता पहुंचे जिससे ये आंकलन करना मुश्किल है कि माहौल किसके पक्ष में है। जातिगत धुरी पर नाचता है पूरा चुनाव
अधिवक्ता संघ का चुनाव ब्राह्मण, क्षत्रिय और अन्य वोटर्स की राजनीति पर होता है। इस चुनाव में अन्य वोटर्स की सेंधमारी जो जाती का प्रत्याशी कर लेता है उसकी जीत तय मानी जाती है। इसलिए ज़्यादा हिस्सा महत्वपूर्ण पद अध्यक्ष और मंत्री पर ब्राह्मण और क्षत्रिय प्रत्याशी ही विजयी होते है। ब्राह्मण और क्षत्रिय वोटर यहां बहुतायत मात्रा में है जबकि अन्य वोटर्स निर्णायक भूमिका में रहता है।