हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र में रहुला मार्ग स्थित लालपुर रफ्यतगंज मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान 32 वर्षीय शेरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम नीची मंगरौली के रूप में हुई है। शेरू अपनी पत्नी ज्योति के साथ सुबह गंगा स्नान के लिए गया था। गंगा स्नान के बाद वह ससुराल बढ़नापुर में रुककर शाम को अपनी पत्नी से यह कहकर निकला था कि वह अपने गांव नीची मंगरौली जा रहा है। इसी दौरान लालपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। शेरू के ससुर शिव राम ने बताया कि शेरू के पांच बच्चे हैं, और वह गांव में खेती-बाड़ी का काम करता था। इस दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की शादी 14 साल पहले हुई थी और वह अपनी परिवार के लिए कड़ी मेहनत करता था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।