उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर कांग्रेस पार्टी द्वारा घेराव और प्रदर्शन की घोषणा के बाद हरदोई पुलिस मंगलवार रात से ही सक्रिय हो गई। जिले में कई कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर पुलिस ने पहरा लगा दिया और उन्हें नजरबंद कर दिया। पुलिस ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हालत में कांग्रेस नेता विधानसभा घेराव के लिए यहां से लखनऊ की तरफ मूव नहीं करेंगे। हरदोई की सभी तहसीलों और ब्लॉकों में जहां भी कांग्रेस नेता सक्रिय थे पुलिस ने मंगलवार रात से ही उनके घरों के बाहर तैनाती कर दी। किसी भी नेता को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। जो नेता बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बिलग्राम में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू, नेता राजू, इस्लाम, अनीस और बबलू को पुलिस ने हिरासत में लिया और कोतवाली में बिठाया। जिले के अन्य तहसीलों और हरदोई शहर में भी पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के घरों पर सख्त पहरा लगाया। अधिकारियों को निर्देश थे कि कोई भी नेता प्रदर्शन के लिए बाहर न निकल सके। कांग्रेस का दावा और पुलिस की सख्ती
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करना उनका अधिकार है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने दमनकारी रवैया अपनाते हुए उन्हें नजरबंद और हिरासत में लिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था खराब नहीं होने दी जाएगी और निर्देशों का पालन सख्ती से किया जा रहा है।