हरदोई के पिहानी थाना इलाके में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला जहानीखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के देवमलपुर गांव का है, जहां चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाकर नगदी और जेवरात उड़ा लिए। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। दीवार में सेंध लगाकर उड़ा ले गए गहने और नगदी देवमलपुर गांव के रियाजुद्दीन उर्फ छोटे के घर में चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी को अंजाम दिया। घर में रखे बक्से से पायल, कुंडल, पेंडल जैसे गहनों के साथ-साथ 15,000 रुपये नगद गायब हो गए। घटना की जानकारी तब हुई जब उनकी पत्नी ने दीवार में सेंध लगी देखी। इसी गांव के राकेश के घर में भी चोरों ने ताले तोड़कर प्रवेश किया। राकेश घर पर नहीं थे और गांव में अपने भतीजे के यहां ठहरे हुए थे। इस दौरान चोरों ने 8,000 रुपये नगद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस पर उठ रहे सवाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से जनता में आक्रोश है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।