हरदोई के संडीला इलाके में जमीन पर गड़े खूंटे उखाड़ने को लेकर युवक की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। संडीला कोतवाली क्षेत्र के ककरौवा मजरा मलेहरा निवासी सुरेन्द्र की पत्नी कुंवारा के अनुसार उसके पति 45 वर्षीय सुरेंद्र पर चचेरे भाई वीरेंद्र व विनीत पुत्र लल्ला व उसके चाचा श्रीराम घर पर आये और विवादित जमीन पर गढे खूटे उखाड़ने लगे। ज़ब सुरेंद्र ने इस बात का विरोध किया तो तीनो ने लाठी डंडो से उसके पति पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले मे सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से डाक्टरों ने हालत नाजुक होने पर लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते हुए रास्ते में घायल सुरेंद्र की मौत हो गयी। मृतक की पत्नी ने बताया उसके एक बेटा व एक बेटी हैं, जिसकी शादी की तैयारी कर रहे थे। उसने बताया की करीब 10 दिन पहले इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों मे विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आपसी समझौता करा दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।