हरदोई में लोक निर्माण विभाग के नए नियमों के विरोध में ठेकेदारों का आंदोलन जारी है। इस विरोध के चलते जिले में 8 करोड़ 76 लाख 34 रुपए की लागत वाले 56 कार्यों की शुरुआत नहीं हो पा रही है। ठेकेदारों ने एकजुटता दिखाते हुए विभाग द्वारा बार-बार टेंडर आमंत्रण के बावजूद टेंडर डालने से इनकार कर दिया है। निर्माण कार्य के लिए सही समय, पर कार्य ठप
सड़क निर्माण के लिए यह मौसम उपयुक्त माना जाता है, लेकिन ठेकेदारों के विरोध के कारण यह कार्य शुरू नहीं हो सके। अगर किसी तरह समझौता हो भी जाता है, तो मौसमी परिस्थितियां गुणवत्ता पर असर डाल सकती हैं। ठेकेदारों का कहना है कि नए नियमों के कारण कार्य शुरू करना संभव नहीं है। नए नियमों पर ठेकेदारों की आपत्ति
लोक निर्माण विभाग के नए नियमों के मुताबिक, ठेकेदार को किसी भी कार्य का रखरखाव पांच साल तक करना होगा। हरदोई कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के नेता सुनील त्रिपाठी ने बताया कि नवनिर्माण कार्यों में यह नियम स्वीकार है, लेकिन विशेष मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य में इसे लागू करना तर्कसंगत नहीं है। पुराने निर्माण की गुणवत्ता और टिकाऊपन का आकलन करना ठेकेदारों के लिए मुश्किल है। प्रशासन का रुख
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ठेकेदारों को शासन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। ठेकेदारों द्वारा दिए गए ज्ञापन लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजे गए हैं। यह नीतिगत मामला है, और इसका निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के कारण जिले की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदारों और प्रशासन के बीच समझौता न होने से विकास कार्य ठप हैं, और जरूरी मार्ग निर्माण जैसे कार्य भी अधर में हैं।