हरदोई के बड़े चौराहे पर एक महिला और उसके परिजनों ने एक दिव्यांग युवक को बुरी तरह पीटा। महिला का आरोप है कि युवक उसके साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहा था। इस बार युवक ने महिला से आई लव यू कहकर बर्दाश्त की हद पार की, जिसके बाद महिला ने अपने घर वालों को बुलाकर युवक को सजा दी। घटना में दिव्यांग युवक को लात घुसे, थप्पड़ों और चप्पलों से पीटा गया। आरोप है कि युवक, जो कि अमित जायसवाल के नाम से पहचाना जाता है, महिला के फुटपाथ पर जूते-चप्पल बेचने के दौरान अक्सर उसे अश्लील टिप्पणियाँ करता था। महिला और उसके परिजनों ने उसे कई बार चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना। देखें 5 तस्वीरें… आज शाम जब युवक फिर से महिला से नमस्ते करके “आई लव यू” बोला, तो महिला का धैर्य टूट गया। उसने तुरंत अपने पति, भाई और देवर को फोन किया। जब वह युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर रहे थे, तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपने साथ ले लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। यह कोई पहली बार नहीं था, जब इस युवक ने ऐसी हरकत की हो। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था, लेकिन वह फिर से इस तरह की हरकत करने से बाज नहीं आया। अब पुलिस युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी है।