हरदोई में गुरुवार को सुबह ही केंद्रीय जांच एजेंसियों ने संडीला इलाके में रेड डाली है। इनमें नगर में स्थित एक किराना स्टोर पर रेड डाली गई है, इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फर्टिलाइजर कंपनी में केंद्रीय जांच एजेंसी की रेड पड़ी है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका की एजेंसी कौन सी है, जानकारी के मुताबिक मालूम हुआ है की इनकम टैक्स और GST टीम की रेड है। हरदोई की संडीला इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दो जगह पर इनकम टैक्स की रेड की खबर जनपद में फैली। संडीला नगर में स्थित एक किराने की दुकान में टीम ने छापेमारी की है, बताया गया साथ में जीएसटी की टीम भी मौजूद है। इसके अलावा एजेंसी ने इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फर्टिलाइजर कंपनी में भी छापेमारी की है, यह कंपनी फर्टिलाइजर खाद आदि बनाने का काम करती है। जानकारी में पता चला कि सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के नई तहसील के पास स्थित तिमंजिला मकान में करीब दस वर्षों से मेड़ीलाल चौरसिया परचून की थोक ब्रिक्री करते हैं। आज तड़के सुबह छः बजे लखनऊ से आई जीएसटी ने छापा मारा, दुकान संचालक व परिजनों ने दरवाजा नहीं खोला कड़ी मशक्कत के बाद करीब 9 बजे दरवाजा खुलवा कर करीब आधा दर्जन अधिकारी बाहर का दरवाजा बंद कर दुकान संचालक से पुछताछ कर रही है। बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं।