Drishyamindia

हरदोई में शादी समारोह से बच्चा गायब:3 साल का रितिक कई घंटों से लापता, डॉग स्क्वायड और ड्रोन से तलाश जारी

हरदोई के गौरीकला गांव में एक शादी समारोह से 3 वर्षीय बच्चा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। संडीला के महसोना गांव का रहने वाला रितिक अपनी मां गुड़िया के साथ मामा के तिलक और मौसी की शादी में आया था। शाम से लापता रितिक की परिजनों ने काफी तलाश की। जब देर शाम तक जब बारात आ चुकी थी और कहीं पता नहीं चला, तो रात 1 बजे अतरौली थाने में सूचना दी गई। बच्चे की मां ने बताया कि उनके पति दिल्ली में मजदूरी करते हैं और समारोह में नहीं आ सके थे। वह अपने देवर अक्षय और 5 वर्षीय बड़े बेटे रचित के साथ कार्यक्रम में आई थी। एडिशनल एसपी नृपेंद्र ने मौके का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए ड्रोन कैमरा, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को लगाया है। 5 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान जारी है। हरदोई पुलिस ने मिसिंग अलर्ट जारी कर दिया है। एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार टीम बच्चे की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लापता बच्चे के परिजन बेहद चिंतित हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े