हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क के किनारे मृत अवस्था में एक युवक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया युवक ससुराल जा रही पत्नी को ऑटो पर बैठाने गया था जिसके बाद वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सोचा वो ससुराल चला गया। जिसके बाद उसका शव पड़ा मिला है। जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के मंसूरपुर निवासी इदरीस पुत्र नवी बुधवार की शाम अपनी बीबी को मायके भेजने के लिए उसे ऑटो पर बिठाने गया था, देर शाम तक इदरीस घर वापस नहीं गया तो घर वालों ने सोचा कि वह अपनी बीवी के साथ उसके मायके ही चला गया लेकिन वो अपनी ससुराल भी नही गया। गुरुवार को चौकीदार ने इदरीश का मृत अवस्था में जिगनी जसमई के बीच लगे प्लांट के पास पड़ा हुआ मिला। मामले की सूचना परिजनों को दी गई। 12 वर्ष पूर्व हुई थी शादी मृतक के चचेरे भाई ने बताया है की इदरीश की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव में हुई थी। इदरीश के चार पुत्र हैं व इदरीश अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मौके पर पहुंची हरपालपुर क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी, थाना अध्यक्ष द्रगपाल सिंह गौर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वह फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके पर जांच कराई। सीओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।