Drishyamindia

हरदोई में साइकिल सवार को बोलेरो ने कुचला:अधेड़ व्यक्ति की मौके पर मौत, स्थानीय लोगों की मदद से चालक पकड़ा

हरदोई के टड़ियावां में 50 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गई। अजीजपुर निवासी जयद्रथ हरिहरपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान मां वैष्णो होंडा बाइक एजेंसी के पास दधनामऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से भागने की कोशिश की। स्थानीय निवासी राजेश वर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए चालक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी चालक और बोलेरो (UP 32 SN 0798) को अपने कब्जे में ले लिया। रविवार की दोपहर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिवार ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि चालक और वाहन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े