हरदोई के टड़ियावां में 50 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गई। अजीजपुर निवासी जयद्रथ हरिहरपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान मां वैष्णो होंडा बाइक एजेंसी के पास दधनामऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से भागने की कोशिश की। स्थानीय निवासी राजेश वर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए चालक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी चालक और बोलेरो (UP 32 SN 0798) को अपने कब्जे में ले लिया। रविवार की दोपहर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिवार ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि चालक और वाहन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।
Post Views: 1